Latest News

7 May Mock Drill 7 मई को वाॅर मॉक ड्रिल गृह मंत्रालय की बड़ी बैठक

7 May Mock Drill Update: गृह मंत्रालय की बड़ी बैठक के बाद में भारत में पहली बार 7 मई को 244 जिलों में 1971 के बाद सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन घोषित किया गया है। स्मोक ड्रिल का उद्देश्य आपदा में स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया दिखाने और तैयारी को लेकर दिल्ली में गृह मंत्रालय की बड़ी बैठक में इसका आयोजन किया गया है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए 22 अप्रैल को अंत की हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के खिलाफ जंग को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है और मंगलवार को गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक हुई बैठक में यह समीक्षा की गई कि लोगों को मॉकटेल की ट्रेनिंग देना अनिवार्य है।

ग्रह मंत्रालय के निर्देश पर संपूर्ण भारतवर्ष में 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन 7 मई यानी कल के दिन आयोजित किया जाएगा। और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 7 दिनों मे तीनों सी प्रमुखों से मुलाकात कर तैयारी और संभावित एक्शन प्लान तैयार किया है और पहलगाम हमले पर प्रधानमंत्री ने कहा है की साजिश रचने वालों को किसी भी हालत में बक्सा नहीं जाएगा। और जो उन्होंने सोचा है उससे भी बड़ी सजा देने का प्लेन भारत सरकार ने बना लिया है।

7 May Mock Drill Update क्या होता है मॉक ड्रिल

आपको आज साधारण भाषा में बताएंगे कि मॉक ड्रिल क्या होता है और यह किस स्थिति में कार्यरत होता है मॉक ड्रिल का अर्थ है किसी आपदा या आपातकालीन स्थिति में कृत्रिम रूप से सजन करके वास्तविक जैसा माल तैयार करना ताकि आपात सेवाओं और आम नागरिकों की प्रतिक्रिया क्षमता को पार्क जा सके और इसका उद्देश्य लोगों को यह सीखना होता है कि संकट के समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

भारत में 7 मई को मॉक ड्रिल का आयोजन करने का उद्देश्य इस प्रकार से है जिसको आप स्टेप बाय स्टेप समझे:-

मॉक ड्रिल का अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपदा प्रबंधन तंत्र की तैयारी को परखना और उसमें कमजोरी की पहचान करना और फिर उसे दुरुस्त करना है। जिला राज्य और केंद्र स्तर पर कार्यरत सभी एजेंसियों को प्रतिक्रिया समय समन्वयं प्रणाली और संसाधन व्यवस्था का परीक्षण किया जाएगा। और अभ्यास के दौरान सामने आने वाली कमियों को दर्ज करके उनका समाधान खोजा जाएगा। इसके अतिरिक्त आम जनता को आपदा की स्थिति में उचित व्यवहार और सुरक्षा के तरीकों से अवगत करवाया जाएगा और सरकार NGO, सेव सेबी संगठन स्वास्थ्य सेवाएं पुलिस NDRF और एसडीआरएफ जैसी कई संस्थाएं इसमें भाग लेगी और आपसी सहयोग को बढ़ाने का अभ्यास करेंगे।

7 May Mock Drill Update

7 May Mock Drill Update 7 मई को मॉक ड्रिल में कौन होगा सम्मिलित

गृह मंत्रालय में कुछ स्तरीय बैठक के बाद में 244 जिलों में पहली बार 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन करवाया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय मॉक ड्रिल में विभिन्न विभागों और एजेंसियों की भागीदारी निम्नानुसार रहेगी:-

  • राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल(NDRF)
  • राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल(SDRF)
  • स्थानीय पुलिस और प्रशासन
  • स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल सेवाएं
  • फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस सेवा
  • गैर सरकारी संगठन(NGO)
  • शैक्षणिक संस्थान और स्कूल कॉलेज
  • आम नागरिक

7 May Mock Drill Update मॉक ड्रिल में क्या-क्या होगा?

भारत में कल आयोजित होने वाले मॉक ड्रिल में हर जिले के लिए एक विशेष आपदा परिदृश्य तैयार किया जाएगा और कुछ जगह भूकंप के हालात सिम्युलेट किए जाएंगे जो कुछ क्षेत्रों में बाढ़ या औद्योगिक घटनाओं की नकल होगी। और मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजे का और लोगों को हमले के वक्त छिपाना होता है लोगों को मॉक ड्रिल में सिखाया जाता है साथी लोगों को सुरक्षा और सुरक्षित जगह पर पहुंचने के लिए भी काम किया जाएगा। और एयर स्ट्राइक जैसी स्थिति में लोगों को संभालकर रहने को भी ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।

जिसमें निम्न अनुसार गतिविधियां शामिल की जाएगी:-

  • सायरन और अलार्म बजाना खतरे की सूचना देने के लिए चेतावनी सायरन मोबाइल अलर्ट और सार्वजनिक उद्घोषणा के प्रणाली का उपयोग किया जाएगा।
  • आपातकालीन सेवाओं की तैनाती जैसे बचाव दल एंबुलेंस अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर तैनात होंगे।
  • चिकित्सा सहायता प्रदान करना प्राथमिक चिकित्सा टीम स्थल पर उपचार देगी और घायल व्यक्तियों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया जाएगा।
  • निकासी और बचाव अभ्यास प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकलना इसके बारे में अभ्यास किया जाएगा।
  • ड्रोन और तकनीकी संसाधनों का उपयोग करके कहीं जिलों में ड्रोन और डिजिटल मैपिंग का प्रयोग करके निगरानी और राहत कार्यों को सटीक बनाने का प्रयास किया जाएगा।
  • अस्थाई राहत शिविरों की स्थापना की जाएगी जिसमें बेकार लोगों के लिए तंबू भोजन पानी और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएगी।

आम नागरिकों के लिए मॉक ड्रिल के दौरान दिशा निर्देश(7 May Mock Drill Update)

मॉक ड्रिल को सफल बनाने के लिए आम जनता को सक्रिय भागीदारी निभाने आवश्यक होगा और नागरिकों को इन बातों का विशेष ध्यान रखना है:-

  • सबसे पहले घबराएं नहीं यह सिर्फ एक अभ्यास है।
  • अधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन करना है।
  • किसी भी निकासी के निर्देश मिलने पर निर्धारित रास्ते से बाहर निकले।
  • सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें और केवल सरकारी सूचनाओं का ही आधार मानकर चलें।
  • आपातकालीन स्थिति में 100, 101 या 102 नंबर याद रखें।
  • बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को सुनिश्चित करें।

भारत में मॉक ड्रिल की आवश्यकता क्यों? (7 May Mock Drill Update)

मॉक ड्रिल की आवश्यकता इसलिए है, क्योंकि आपातकालीन स्थिति के लिए प्रशासन व्यवस्था को दुरुस्त करने और मॉक ड्रिल काफी ज्यादा अहम भूमिका निभाती है, वही एयर स्ट्राइक जैसी स्थिति में लोगों को तैयार करना यह भी मॉक ड्रिल के लिए जरूरी होता है और आपातकालीन स्थिति में लोगों को सभलकर रहने और किस प्रकार से एक दूसरे को सहायता की जाएगी इसके बारे में मॉकटेल के अंदर बताया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button